Music

Header Ads

दुनिया मे सबसे शक्तिशाली करेन्सी हिंदी में 2021

Most Powerful Currency In The World                                 

 दुनिया मे सबसे शक्तिशाली करेंसी ।

समाज के विकास के साथ साथ व्यपारिक लेन देंन में भी वृद्धि हुई । वस्तु विनमय प्रणाली से हम मुद्रा प्रणाली की सार्थकता को समझने लगे और मुद्रा का विकास हुआ ।सभी देश अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपनी देश की मुद्रा का प्रचलन किया जो उस देश की आर्थिक स्तिथि को मजबूत  बनाने का काम करती है।  हम सभी ये जानना चाहते है दुनिया की सबसे  शक्तिशाली करंसी हिंदी  में कोन सी है।

कोई देश कितना मजबूत है ये उसके देश की मुद्रा के अंतराष्ट्रीय वेलु से पता चलता है। वैश्विक मंदी के समय वही देश मजबूत रह सकता जिसकी मुद्रा मजबूत हो।  इस लेख में हम जानेगे दुनिया की शक्तिशाली मुद्रा कोन सी है। दुनियॉ का सबसे अधिक व्यपार डॉलर में होता है। अमरीका के सुपर पावर होने का मुख्य कारण उनकी मुद्रा का मजबूत होना है। तो क्या दुनिया की शक्तिशाली मुद्रा कोन सी है। इसका जवाब अमरीका होना चाहिए ।पर ऐसा नही है दुनिया की शक्तिशाली मुद्रा कोन सी है। इसका जवाब हम आगे इस लेख में जानेंगे  

                                        दुनिया मे सबसे शक्तिशाली करंसी हिंदी में

कुवैती दीनार की किस देश की करेंसी  है

कुवैत राजधानी कुवैत शहर है. यह इस देश का सबसे बड़ा शहर है. इसे कुवैत का Heart भी कहा जाता है. और इसकी सीमाएं सऊदी अरब और इराक के साथ जुड़ी हुई है. फारस की खाड़ी के तट पर स्थित इस शहर में संसद भवन तथा और भी सरकारी ऑफिस मौजूद हैं. देश की राजनीतिक राजधानी होने के साथ-साथ इसे देश की सांस्कृतिक और आर्थिक राजधानी भी माना गया है. Kuwait की बहुत सी बड़ी कंपनियां और कई मुख्यालय यहां पर स्थित है. इसके साथ ही यह अरब जगत का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी है.
वैसे तो दुनिया में बहुत सारे देश हैं. जिसके एक से ज्यादा नाम होते हैं
लेकिन यह बहुत ही छोटा देश है. और इस की जनसंख्या बेहद ही कम है. आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि 17818 Sq किलोमीटर में फैले इस देश की आबादी मुम्बई की किसी भी बड़ी कॉलोनी से भी कम है. लेकिन आबादी कम होने के बावजूद भी यह देश बहुत ही दमदार देश है. इस देश में 45 लाख लोग रहते हैं. जो कि Kuwaitian हैं. बाकी लोग अलग-अलग देशों से काम करने के लिए यहां पर आए हुए हैं. 45 लाख की आबादी में से लगभग 30 लाख लोग Kuwait City में रहते हैं. इस लिहाज से कुवैत शहरी पापुलेशन के मामले में दुनिया का नंबर एक देश है.
कुवैत एक ऐसा देश है जिसकी currency duniya की किसी भी देश की मुद्रा से सबसे अधिक मूल्य वाली  है. कुवैत  की मुद्रा को कुवैती दिनार (kwd) के नाम से जाना जाता है. कुवैती मुद्रा भारतीय मुद्रा में ₹246.84 रुपए बनते हैं. वहीं अमेरिकी डॉलर में एक कुवैती दीनार  का $3.32 USD बनते हैं. कुवैत की दीनार दुनियॉ की सबसे अधिक मूल्य वाली मुद्रा की सूची में पहले नंबर पर है ।वहीं top 10 अमीर देशों की सूची में भी शामिल है.



बाहरीन दिनार
बहरीन मध्य पूर्व फारस की ख़ाड़ी में सऊदी अरब के पूर्व में स्थित है। एक छोटा देश है।लेकिन इसकी मुद्रा विश्व। मे सब से सक्तिशाली मुद्रा में आती है।
बहरीन देश की मुद्रा को बहरीन दीनार (BHD) कहा जाता है. बहरीन दुनिया की सबसे मजबूत मुद्रा में गिना जाता है. यह अभी विश्व की दूसरी सबसे महंगी मुद्रा है 1 बहरीन मुद्रा की भारतीय मुद्रा में ₹196.95 INR बनते है. वही USA dollar में $2.65 USD बनते है. बहरीन  दुनियॉ  के 23 वे नंबर का अमीर देश है।



ओमान रियाल
ओमान अरब प्रयादीप के पूर्व दक्षिण में स्तिथ एक छोटा सा मुस्लिम देश है।
ओमान का ओमान रियाल  इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. अभी के समय में एक ओमानी रियाल इंडियन करेंसी में ₹192.85 के बराबर है. और वहीं अमेरिकी डॉलर से तुलना करें तो 1(OMR) $2.60 USD के बराबर है. वही ओमान सबसे धनवान देश की सूची में 27 पर नंबर पर आता है.


जॉर्डन दिनार
जार्डन दक्षिण पश्चिमी एशिया में अकाबा खाडी के दक्षिण में स्तिथ है। एक  छोटा सा देश है। जिसकी जनसँख्या 75 लाख है।  जॉर्डन की मुद्रा विश्व मे चौथे नम्बर की मजबूत मुद्रा है।एक जॉर्डन दीनार की भारतीय मुद्रा में करीब ₹104.72 रुपये बनते हैं. वहीं अमरीकी डॉलर  में 1 Jod $1.41 यूएसडी के बराबर है. आपको बता दे कि दुनिया के सात अजूबे में शामिल पेट्रा जॉर्डन में ही स्थित है.



जिब्राल्टर
दक्षिण पश्चिम में  अकाब खाड़ी में स्तिथ है एक छोटा सा देश है। एक मुस्लिम देश है।
जिब्राल्टर पाउंड दुनिया की पांचवी सबसे महंगी करेंसी है. यह जिब्राल्टर की मुद्रा है अगर 1जिब्राल्टरको भारतीय रुपये में बदले तो इसके ₹103.06 रुपये बनते है. और अमरीका  डॉलर
में तुलना  करने पर $1.38 dollar बनेंगे.


ब्रिटेश पाउंड 
एक विकसित देश है। जो यूरोप में स्तिथ है
इतिहास में पूरी दुनियां में अपना शासन चलाने वाले देश ब्रिटेन की मुद्रा  लिस्ट में  6 वे नंबर पर है।
ब्रिटेन पौण्ड की तुलना रुपया से करे तो इसकी 1 GBP ₹103.00 INR के बराबर है. वही अमेरीकी डॉलर में यह $1.39 के बराबर है.


केमन
केमन उत्तर अमरीका महाद्विप में केरेबियन  छोटा सा देश है।पर आर्थिक रूप से मजबूत है।
सातवें पायदान पर है केमन  डॉलर  यह केमन आइसलैंड की मुद्रा है. केमन डालर को भारतीय रुपये में तुलना  करने पर 88.71 रुपये बनते हैं. और usa dollar में तुलना  करते हैं तो 3.32 dollar बनेंगे.
यूरोपियन यूनियन

यूरोपीयन यूनियन यूरोप में स्तिथ 27 देशो का राजनीतिक संग़ठन है।
यूरोपियन यूरो दुनिया की आठवीं सबसे कीमती मुद्रा है इस मुद्रा को अगर भारतीय  रुपये में तुलना किया जाए तो इसके 1 यूरो   87.30 रुपये  बनेंगे. और यूएसए डॉलर में 1यूरो के 1.17 USD बनते है.

स्विट्ज़रलैंड

स्विट्ज़रलैंड की मुद्रा का नाम है स्वीस फ्रंक  जिसे CHF currency code से दर्शाते है. अभी के समय मे 1 स्वीस फ्रंक 81.12 रुपये के बराबर है. और अगर अमेरिकी डॉलर से तुलना करें तो 1 CHF का 1.09 USD बनते है. इसमे कुछ points का ही फासला है इसलिए स्वीस फ्रंक 9वे नम्बर पर है.

अमेरिका
आज अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिलिट्री, सबसे महंगी इंटरनेशनल करेंसी अमेरिका की ही है. लेकिन अमेरिका शुरू से ही ऐसा नहीं था. एक समय ऐसा भी था, जब ये देश भी गरीबी और गुलामी में जी रहा था. साल 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने अमेरिका की खोज की थी, लेकिन असल में 1898 में अमेरिका-स्पेन के बीच युद्ध के बाद अमेरिका सुपरपावर बना.
दुनियॉ का सुपर पावर कहे जाने वाले देश अमेरिका इन सूची में शामिल है। डॉलर दुनियॉ का सबसे ज्यादा विनिमय किया जाता है। दुनियॉ के व्यपार का मुख्य स्रोत मुद्रा डॉलर ही है।यही वो करना है जोP अमेरिका को सबसे अधिक शक्तिशाली देश दुनिया  मे माना जाता है।
World की सबसे महंगी currency के मुख्य 10 की सूची में आखरी दसवे नम्बर पर है. United States Of America. इसकी currency code USD है और अगर हम बात करे 1USA dollar का तो भारतीय मुद्रा में इसके 74.23 रुपये बनते है. इस आर्टिकल में हमने जाना दुनिया मे सबसे शक्तिशाली मुद्रा हिंदी में

विश्व के कई देश इस लिस्ट में शामिल नही जिनकी आर्थिक स्तिथि काफी मजबूत है।और वो देश काफी ज्यादा बड़े भी है। पर मुद्रा का मूल्यांकन इन देशो से कम है।दुनिया की शक्तिशाली मुद्रा कोन सी है। ये इन देशों के मुद्रा के मूल्यकान के आधार पर टॉप 10 देशो का नाम है।दुनिया मे सबसे शक्तिशाली मुद्रा हिंदी में





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ